महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिला उद्यमियों द्वारा लगाया गया अपने उत्पादों की प्रदर्शनी साथ ही की गई सामानों की बिक्री, जमकर लोग इस बहुद्देशीय मानसून मेला में खरीदारी करते दिखे

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर फेमिना एक महत्वपूर्ण सेवा संस्था है, जो की भागलपुर में विभिन्न सेवा कार्य अपने शहर भागलपुर में वर्षों से करती चली आ रही है

उसी बाबत संस्था द्वारा अपने शहर भागलपुर में दो दिवसीय बहुउद्देशीय मॉनसून मेला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब के प्रथम उपजिलपाल लायन बिनोद अग्रवाल, भागलपुर ईस्टर्न बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया , महासचिव पुनीत चौधरी , कोषाध्यक्ष संजय जैन व लायन गोपाल खेतरीवाल – जोन चेयरमैन ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व उपमेयर प्रीति शेखर लायंस क्लब के जिला अनुदान प्रभारी LCIF चेयरमैन लायन पंकज टंडन, लायन ज्योतिपुंज मेहरोत्रा , लायन नरेश अग्रवाल, प्रकाश सिंघानिया, अशोक बेजवानी आदि उपस्थित थे।

आज के मेले में भागलपुर के अनेको समाज की महिला उद्यमी द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शनी और बिक्रय किया जा रहा है। मेले में महिला उद्द्मियो द्वारा बनाये गए भगवान् की पोशाक के स्टाल पर महिलाओं की काफी भीड़ थी । आज प्रदर्शनी मेले का पहला दिन था

महिलाओ के वस्त्र के अनेक स्टॉल लगाए गए है , जिनमे आयुषी डोकानिया का स्टाल काफी चर्चा में रहा।

घरेलु आचार , घरेलु विभिन्न प्रकार के व्यंजन , जूते चप्पल, बिहारी लिट्टी चोखा का विशेष स्टाल , राखी, बेडसीट, भागलपुरी साड़ी का विशेष कलेक्शन , चाट- आदि व्यंजन के स्टॉल , घरेलु मिठाई का स्टॉल , घरेलु आइसक्रीम , घरेलु बेकरी के सामान का विशेष प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन किया गया है।

इस फेमिना कार्यक्रम मे लायन रश्मि अग्रवाल,लायन पल्लवी सिंघानिया ,लायन रेणु बेजवानी
अध्यक्ष व सचिव,कोषध्यक्ष एवम कन्वेनर – लायन सारिका खेत्रीवाल,
लायन सारिका जैन,लायन शिला जयसवाल , लायन बबिता गुप्ता ,
लायन मीणा चौधरी के अलावे दर्जनों सदस्या उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *