भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था. सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास और मां का नाम निरूपा गांगुली है. वहीं, इनकी पत्नी का नाम डोना गांगुली है.
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार गांगुली ने 2000 में टीम की कप्तानी संभाली थी. कप्तान बनने के बाद उन्होंने टीम इंडिया को विदेशी पिचों पर जीतना सिखाया था.
क्रिकेट जगत में सौरव गांगुली के चाहने वाले लोग उन्हें प्यार से ‘दादा’ कहते हैं.
2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 1983 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची थी. टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच के बाद गांगुली की टीम ने साउथ अफ्रीका में तहलका मचा दिया.
नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स में खेला जा रहा था. इस मुकाबले में जैसे ही भारतीय टीम ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया गांगुली ने अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराते हुए जीत का जश्न मनाया. क्रिकेट इतिहास में गांगुली के इस सेलिब्रेशन स्टाइल को कोई नहीं भूल सकता है.
गांगुली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मैच खेलते हुए 18575 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मुकाबलों में 132 विकेट भी चटकाए हैं.
गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 42.2 की औसत से 7212 और वनडे में 311 मैच खेलते हुए 300 पारियों में 41.0 की औसत से 11363 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 32 और वनडे में 100 विकेट दर्ज है.
सौरव गांगुली ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर के साथ सबसे ज्यादा रनों और सबसे ज्यादा शतकों की पार्टनरशिप की है. दोनों ने मिलकर 176 वनडे मैच खेले, जिसमें वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 8227 रनों की पार्टनरशिप की.
सौरव गांगुली ने साल 2008 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक ठोका था लेकिन अपनी दूसरी पारी में सौरभ गांगुली शून्य पर ही आउट हो गए थे. यह रिकॉर्ड इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन से बना था.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद को 2019 में संभाला था. गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं.