पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर जिले में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी। रक्षा मंत्रालय इसमें सहयोग करेगा। स्कूल रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्ध होगा।
इसी के तहत बुधवार को आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में भागलपुर के एडीएम राजेश झा राजा, जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल , सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल तमोजित विश्वास एवं अंचलाधिकारी जगदीशपुर के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनियां एवं प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने सैनिक स्कूल खोलने के उद्देश्य से आए निरीक्षण टीम के सभी सदस्यों ,अधिकारियों एवं शिक्षाविदों का स्वागत किया। ज्ञात हो कि पीपीपी मॉडल पर पूरे देश में 100 सैनिक स्कूल खोलने की योजना है।