सहरसा जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नम्बर 25 में एक पांच साल की बच्ची को पड़ोसी द्वारा आग में धकेलकर मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है ,लेकिन बच्ची की आवाज लगाने पर उसके पड़ोसी वहाँ से भाग निकले।वही बच्ची शरीर का 80% प्रतिशत भाग जलने से परिजनों में हल्कान और परेशान का माहौल बना हुआ है वही बच्ची के पिता ने बताया की हम घर से बाहर मजदूरी करने गए थे,शाम को हमारी बच्ची दरवाजे पर जलता हुआ घुरा लगा हुआ था वही आग के पास गई तो हमारे पड़ोसी रतन यादव,दामोदर यादव,लखन यादव और उसकी पत्नी महारानी देवी ने हमारे पुत्री को जलता हुआ आग में फैक दिया जिससे हमारा पुत्री पूरी तरह से जल गया, साथ ही बताया कि इनलोगो से हमारा पूर्व में रास्ता का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है , जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया, ओर इससे पूर्व भी हमारे एक पुत्र को इन्ही लोगो ने मार दिया था
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *