रिपोर्ट: इन्द्रदेव

सहरसा जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय परिसर में संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की 5 अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर सिमराहा स्थित बनवारी शंकर कॉलेज के पास किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु एकत्रित हुए हैं जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष गस्ती पदाधिकारी पु0अ0नि0 श्वेत कमल एवं संध्या गस्ती पदाधिकारी स0अ0नि0 कमलेश सिंह यादव को सूचित किया गया दोनों

पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुलिस बल के नेतृत्व में छापामारी की गई। जिसमें महाविद्यालय परिसर से पुलिस को देख कर भाग रहे पांच अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस एवं एक बाइक को जब्त किया गया है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी में जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत कनरिया ओपी क्षेत्र के हसुलिया गांव वार्ड नंबर 5 निवासी दरोगी ठाकुर के पुत्र विजय कुमार ठाकुर सुरेंद्र यादव के पुत्र अनिल यादव मो बशीर के पुत्र मो जुबेर एवं सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल, वार्ड नंबर 34 निवासी बद्री यादव के पुत्र सूरज कुमार एवं बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र आर पी कुमार की गिरफ्तारी हुई है।

वही इस वावत सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि 5अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर
बनवारी शंकर कॉलेज में इकट्ठा हुए हैं।वे किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं जिसकी
सत्यापन कर गिरफ्तार सभी अपराधी को जेल भेज आगे कि कार्यवाही में जूट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *