बीपीएससी से नवचयनित शिक्षक बुधवार से पूरे प्रदेश में क्लास लेंगे। इसके पहले उन्हें हर हाल में मंगलवार तक अपने-अपने विद्यालयों में योगदान दे देना है।
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी कर चुका है। 21 नवंबर तक सभी 1.10 लाख नए शिक्षक योगदान दे देंगे।
राज्य सरकार ने शेष बचे 20 हजार शिक्षकों को भी विद्यालय आवंटित कर दिया है।
इसके पहले 90 हजार शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया था।
इसके बाद शनिवार को ही 20 हजार बचे हुए शिक्षकों को भी विद्यालय आवंटित किया गया। इन सभी शिक्षकों को 21 नवंबर तक अपने-अपने विद्यालयों में योगदान देने को कहा गया है।
शिक्षा विभाग ने जिलों जारी निर्देश में कहा है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित है।
इन दो दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का स्कूलों में योगदान नहीं होगा।
इसलिए जो शिक्षक योगदान देने से बच जाएंगे, उनका हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा।
ताकि, 22 नवंबर से स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देंगे।
विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि विभाग ने आठ नवंबर को जारी निर्देश में कहा था कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का योगदान करा लिया जाये।
इसी पत्र के आलोक में विभाग ने नए सिरे से फिर आदेश दिया है।