संसद के पांच दिवसीय सत्र में कोई अहम प्रस्ताव लाए जाने की चर्चाओं के बीच केंद्र सरकार की ओर से रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
माना जा रहा है कि इस दौरान विभिन्न दलों के नेताओं को सत्र में होने वाले विधायी कामकाज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के लिए सूचीबद्ध एजेंडे का एक मुख्य विषय संसद की 75 वर्ष की यात्रा पर विशेष चर्चा करना है।
साथ ही सरकार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े विधेयक को भी पारित कराने को सूचीबद्ध किया है।