अयोध्या में भव्य राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को स्वीकार करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में जानकारी देते ही भावनात्मक संदेश लिखा है।
उन्होंने कहा है, जय सियाराम!
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर पर आए थे।
उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।