जदयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि जीतनराम मांझी महागठबंधन में थे तो कहा करते थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एहसान जीवन-भर नहीं भूल सकता हूं।
महागठबंधन से अलग होने के बाद उनका सुर बदल गया है। हिमराज राम ने प्रेस कांफ्रेंस में पूछा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर उन्हें सम्मानित किया।
लेकिन, क्या कभी मांझी ने केंद्र से दशरथ मांझी को भारत रत्न की उपाधि दिलाने की मांग की है?
मौके पर दीपक रजक, प्रदेश सचिव कमल करोड़ी, रुबेल रविदास एवं जार्ज मांझी उपस्थित थे।