जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की पांच-छह रैलियां होंगी।
पटना में भी इंडिया गठबंधन रैली करेगा। गठबंधन के अभियान समिति के सदस्य श्री झा ने कहा कि अक्टूबर में मध्य प्रदेश की बैठक फिलहाल टल गई है।
अगली बैठक पर जल्द ही निर्णय होगा।
शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि इंडिया गठबंधन की पांच-छह जगह रैलियां करनी है, जल्द ही जगह तय होगी।
जहां चुनाव नहीं होगा वहां रैली करना ज्यादा उचित है। श्री झा ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कहा कि हर राज्य में कमेटी बनाकर इस पर निर्णय होगा। कहीं समस्या होने पर उसपर कोऑर्डिनेशन कमेटी में फैसला होगा।
यह निर्णय दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया था और इसपर महाराष्ट्र में पहल शुरू हो चुकी है। इसके बाद इंडिया गठबंधन का अभियान शुरू होगा।
इस संबंध में मुंबई और बेंगलुरु की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सलाह दी थी कि हर राज्य में कमेटी बनाकर सीट शेयरिंग का निर्णय अक्टूबर तक हो जाना चाहिए।
इंडिया गठबंधन में संयोजक चुने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है।
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक के मुद्दों पर उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस ही बताएगी लेकिन हमारे नेता यही चाह रहे थे कि अक्टूबर तक सीट शेयरिंग का फैसला हो जाए।