मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश में इसी वर्ष आम चुनाव हो सकता है। चुनाव कब होगा, कोई नहीं जानता, लेकिन जो हालात हैं उससे लगता है कि यह कभी भी हो सकता है। मुख्यमंत्री बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओें के शिलान्यास और उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये 6680.67 करोड़ रुपए की लागत वाली 5061 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा के दौरान हमें बताया गया कि वर्ष 2024 के जनवरी तक अधूरे काम पूरे हो जाएंगे। लेकिन, इसे और तेजी से करने की जरूरत है। कोई जरूरी है कि अगले साल ही चुनाव होगा। कोई नहीं जानता की चुनाव कब हो जाए। लिहाजा, सारे कार्यों में तेजी लाते हुए उसे जल्द पूरा करवाएं। समय से पहले काम करवाने के लिए यदि अतिरिक्त लोगों की जरूरत हो तो इसके लिए नियुक्ति भी करें।
नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। तब इसके तहत 100 फीसदी राशि केन्द्र सरकार देती थी। अभी 6040 कर दिया गया है। खर्च को देखा जाए तो यह 5050 हो गया है। पहले 1000 की आबादी पर सड़क निर्माण की योजना थी, आज हम 100 की आबादी वाले टोलों को भी सड़क से जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आजकल वे लोग अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी नहीं लेते।
अब 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य के करीब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सुदूर इलाकों से 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। अब हम 5 घंटे में प्रदेश के किसी इलाके से पटना पहुंचने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। यही नहीं, इस लक्ष्य के करीब पहुंच चुके हैं। शीघ्र हम इसमें भी सफल होंगे।
जरूरत के अनुसार इंजीनियरों की बहाली करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, पुल-पुलिया व भवनों को संबंधित विभागों द्वारा ही मेंन्टेनेंस करना है। इसके लिए जितने इंजीनियरों की जरूरत हो, उसकी बहाली करें। बहाली प्रक्रिया भी तेजी से पूरा करें ताकि रख-रखाव का काम किसी स्तर पर बाधित न हो। नियुक्ति को लेकर सुस्ती न हो। उन्होंने इंजीनियरों से अपील की कि टेंडर हो जाने के बाद वे नियमित रूप से निर्माण कार्यों की निगरानी करते रहें। यह उनकी जिम्मेवारी है कि वह जाकर देखें कि काम कैसा हो रहा है और समय पर हो रहा है या नहीं।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260