पटना जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर एक महिला टीटी ने युवती की पिटाई कर दी। मामला पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का है। जहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। दोनों महिला के बीच मारपीट होता देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
पीड़िता रिया ने महिला टीटीई अंजू कुमार पर गंभीर आरोप भी लगाए। रिया ने जीआरपी थाने में महिला टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिया अपने परिचित को ट्रेन चढ़ाने के लिए पटना जंक्शन आई थी। उसे देख महिला टीईटी ने टिकट मांगा। पीड़िता का आरोप है कि प्लेटफार्म टिकट हड़बड़ी में उसने ली नहीं थी। प्लेटफार्म टिकट नहीं रहने पर महिला टीईटी उसे गाली गलौज करने लगी। जब मैंने कहा कि प्लेटफार्म टिकट ले लेती हूं गाली गलौज नहीं कीजिए तो आपे से बाहर हो गयी और मारपीट पर उतारू हो गयी।
इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसे देखने के लिए प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस बात की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गयी जिसके बाद रिया के बयान पर मामला दर्ज किया गया। हालाकि महिला टीईटी की ओर से अभी तक किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। फिलहाल जीआरपी प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। जिससे पता चल पाएगा कि आखिर हुआ क्या था?
अब जरा पीड़ित लड़की रिया के बारे में बताते चले कि ये वही लड़की है जो सेनेटरी पैड नहीं मिलने पर आईएएस हरजोत कौर से सवाल की थी। तब आईएएस का बेतुका जवाब सामने आया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। रिया स्लम बस्ती कमला नेहरू की रहने वाली है। फिलहाल जीआरपी इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। महिला टीटीई का भी पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260