भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 41वां दिन जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देश में माही के फैंस बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विजयवाड़ा में 41 फीट का कटआउट लगाकर प्रशंसकों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

रांची: टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक और रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 41वां जन्मिदन मना रहे हैं. इस बार धोनी अपने देश से दूर लंदन में अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं उन्होंने अपने परिवार के साथ जन्मदिन का केक काटा. धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने केक कटिंग सेरेमनी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.

एमएस धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट: भारत में क्रिकेट को जहां धर्म का दर्जा दिया जाता है. वहीं कुछ क्रिकेटर प्रशंसकों के लिए भगवान से कम नहीं हैं. फैन्स अपने चहते क्रिकेटर पर जमकर प्यार लुटाते हैं. तभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी धोनी को काफी प्यार मिल रहा है. उनके 41वें जन्मदिन से पहले आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एमएस धोनी को सम्मान देते हुए 41 फीट का ऊंचा कटआउट लगाया गया है. फैंस कई दिन पहले से ही धोनी का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं कैप्टन कूल: रांची के युवराज महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास हैं. यहीं वजह है कि उनके प्रशंसक उनसे काफी प्यार करते हैं. आज उनका जन्मदिन है. ऐसे में आईए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें जो उन्हें सबसे अलग करती है.

धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान है जिनके नेतृत्व में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसमें साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे विश्वकप और साल 2013 की चैंपियन्स ट्रॉफी शामिल है.

टेस्ट मैचों में भी धोनी ने भारत की टीम को नंबर वन बनाया. श्रीलंका को हराकर नवंबर 2009 में धोनी की टीम टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी. इसके बाद अगले 21 महीनों तक यानी अगस्त 2011 तक इंडियन टीम टेस्ट में नंबर वन की सीट पर काबिज रही.

फील्ड पर धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट सबसे ज्यादा फेमस हुआ. इस शॉट के जरिए उन्होंने ये कई गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा. अपने रांची के दोस्त संतोष लाल से उन्होंने इस शॉट को सीखा जो बाद में उनका ट्रेड मार्क बन गया

बल्लेबाजी के साथ धोनी ने विकेट के पीछे स्टंपिंग में भी रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 538 अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में 195 स्टंपिंग्स किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा का नाम है, सगंकारा ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 139 स्टंपिंग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *