भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर के दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में आज से दीक्षा इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता का आगाज हुआ प्रतियोगिता के प्रारंभ में भागलपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक सचिव जलालुद्दीन अहमद को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी खिलाड़ियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया।
इसके उद्घाटन में बिहार राज्य शतरंज संघ के संयुक्त सचिव तथा लखीसराय जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष शिव प्रिया भारद्वाज, दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक संजय कुमार ,भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमित कुमार झा , विश्वबंधु उपाध्याय ,सचिन अजय कुमार मिश्रा स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा आनंद शेखर कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय तथा सह कोषाध्यक्ष निगम मिश्रा उपस्थित रहे।
अपने अधिभशन में स्कूल के निदेशक ने कहा कि शतरंज से बच्चों के बौद्धिक विकास होती है तथा आगे के नियमों को समझने में आसानी होती है जिससे बच्चे अपने जीवन को आसान बनाते हैं।
जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चुने गए विजेता तथा उविजेता को पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय रैपिड तथा ब्लैड्स प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा जाएगा ।
भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक व समाजसेवी एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया ऐसे आयोजन न सिर्फ खेल के पहलु को बढ़ावा देने का एक माध्यम है बल्कि यह प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच एक मजबूत साथीत्व एवं न्यायप्रियता को भी बढ़ावा देता है।
इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अजय कुमार मिश्रा थे जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी खिलाड़ियों तथा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व्यक्त किया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य निर्णायक राष्ट्रीय आर्बिटर शिवप्रिया भारद्वाज थे जिन्होंने आगे होने वाले प्रतियोगिताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
आज के आयोजन का मंच संचालन अमर आहूजा ने किया था।
रैपिड वर्ग में आज खेले गए 9 में से 6 चक्र की समाप्ति के पश्चात पटना के सुधीर कुमार कुमार सिंह तथा पटना के ही विवेक शर्मा 6 अंकों के साथ अभवजीत शीर्ष पर चल रहे हैं वही13 खिलाड़ी 5 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर चल रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रैपिड वर्ग में राज्य के 29 जिलों से 150 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 26 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड प्रतिभागियों ने भाग लिया है ।