बिहार बोर्ड के इंटमीडिएट सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. छात्र इसके लिए ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड आवेदन के लिए पहले भी दो बार तारीख बढ़ा चुका है इसलिए अब ऑनलाइन आवेदन बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. बिहार बोर्ड नामांकन के लिए 22 जून से आवेदन ले रहा है।

बिहार बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई की थी. बोर्ड की मानें तो मैट्रिक पास छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. वहीं सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों का दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा. जिसके लिए बोर्ड द्वारा दोबारा द्वारा तिथि जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि इस बार इंटर नामांकन में कुल 6523 स्कूल और कॉलेज में 21 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन में उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जो अभी ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क की जा सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *