नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. इसके पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गए. बिहार के नालंदा में एक दुल्हन ने सात फेरे लेने के बाद बोल दिया, ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी’।
यह मामला नालंदा जिले के नूरसराय थाना इलाके के रतनपुरा गांव का है. जहां दुल्हन ने विदाई के समय साफ कह दिया कि दूल्हा पूरी तरह दिव्यांग है. उसके पैरों दिक्कत है. मैंने शादी से पहले उसे नहीं देखा था. पापा ने देखा था. इसलिए मैं दूल्हे साथ नहीं जाऊंगी. दुल्हन का कहना है कि किसी और लड़के के साथ रह लेकिन इसके साथ तो बिल्कुल नहीं. वहीं, दूल्हा बार-बार बोल रहा है कि उसके पैर में कोई दिक्कत नहीं है. अब दूल्हे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि हरनौत थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव से मुकेश कुमार की बारात मनोज मांझी के यहां रतनपुरा पहुंची थी. आठ जुलाई को धूमधाम से शादी हुई. लड़की मंडप में लड़के के साथ बैठी. इसी दौरान जब सात फेरे लेने की बात हुई, तब किसी ने कहा कि दूल्हे को चलना नहीं आता है. यह सुनकर लड़की ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।