भारत में इस साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है।
15 सदस्यीय टीम में शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, सिराज जैसे छह खिलाड़ी पहली बार विश्व कप खेलेंगे।
गौरतलब है कि ईशान किशन पटना के रहने वाले हैं।
टीम के चयन पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि वनडे मैचों में निचले क्रम में भी अच्छे रन बनाने की जरूरत होती है।
इसके लिए ऐसी टीम चुनी गई है जिसमें बाद तक रन बनाने वाले खिलाड़ी शामिल हों।