भागलपुर, ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर काली स्थान के पास रहने वाले सुनील कुमार 24 घंटे से भी अधिक समय से थाने की चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पुलिस इनकी सुनवाई नहीं कर रही है। जबकि बिहार के नए डीजीपी के द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश पहले ही जारी किया हुआ है। उसके बाद भी थाने में पीड़ित की गुहार नहीं सुनी जा रही है, और उसे थाने से भगा दिया जा रहा है।

दरअसल सुनील कुमार के साथ कल सुबह पड़ोस के पांच लोगों ने मारपीट की और उसे घायल कर दिया। जिसके बाद वह अपनी गुहार लेकर कल से ही कई बार थाने आ चुका है। लेकिन पुलिस उसे डरा धमका कर थाने से भगा दे रही है।

पीड़ित का कहना है कि पुलिस कह रही है कि अगर तुम मामला दर्ज कर आओगे तो उधर से भी मामला दर्ज होगा और तुम फस जाओगे, यह डर दिखाकर पीड़ित को थाने से भगा दिया जा रहा है। घायल सुनील फरियाद लेकर अब वरीय अधिकारियों के पास जाने की सोच रहा है। अब देखने वाली बात है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *