सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के एक खेत से 27 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतका की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भतौनी पंचायत के भटपुरा वार्ड नंबर 4 की रहने वाली **कलावती देवी**, पति जितेंद्र साह के रूप में हुई है। कलावती चार बच्चों की मां थी—तीन बेटियां और एक बेटा।

 

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 10 बजे कलावती खेत में घास काटने के लिए घर से निकली थी। लेकिन जब शाम 5 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। देर रात करीब 10 बजे ग्रामीणों की मदद से उसकी तलाश की गई और खेत में ही जलकुंभी से ढका हुआ शव बरामद हुआ।

 

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शव अर्धनग्न अवस्था में मिला और मृतका के कपड़े करीब 10 मीटर की दूरी पर पड़े थे। इससे घटना पर संदेह और गहरा गया। परिवार का आरोप है कि कलावती की हत्या की गई और उसके शव को खेत में छिपाने की कोशिश की गई।

 

मृतका का पति, जितेंद्र साह, पंजाब में मजदूरी करता है। घटना की जानकारी मिलते ही वह ट्रेन से अपने गांव रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि कलावती के सास-ससुर का पहले ही निधन हो चुका है और वह अपने चार बच्चों के साथ अकेले ही रहती थी। ऐसे में उसकी मौत से बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है और परिवार गहरे सदमे में है।

 

घटना की सूचना मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला की हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

 

यह घटना कई सवाल खड़े करती है—क्या कलावती की हत्या किसी आपसी रंजिश के तहत की गई या फिर यह कोई दुस्साहसिक वारदात है? फिलहाल पुलिस जांच पूरी होने का इंतजार है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भरोसा कायम हो सके।

 

यह मामला सहरसा जिले के लिए बड़ा सवाल बन गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से ही आगे की तस्वीर साफ होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *