भागलपुर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल मे रेफरल प्रभारी के पद पर डॉ.कुन्दन भाई पटेल ने पदभार ग्रहण किए।इस दौरान रेफरल प्रभारी डॉ.कुन्दन भाई पटेल ने बदलते मौसम को लेकर आम जनता को संदेश देते हुए ठंड मे सर्दी खासी और बुखार से बचाने कि सलाह दी ।
साथ ही साथ लोग मास्क का उपयोग ज्यादा करे। भीड़ भार से बचे यदि किसी को सर्दी खासी हो रहा हैं।उसके.लिए एन्टिक ऐलर्जी एंव.पारासिटामोल दबाई का उपयोग करे जितना हो सके ठंड से बचे । कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्ई कर्मचारी मौजुद रहे ।