विशेष अभियान के अंतर्गत सात दिनों में छठी कक्षा में 2.50 लाख तो नौवीं में 2.23 लाख बच्चों का नामांकन हुआ है।
जिलों से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) को मिली रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है। अब भी छठी में 1.88 लाख और नौवीं में 2.06 लाख बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है।
इसको लेकर बीईपी का जिलों को निर्देश है कि पांछवीं और आठवीं में उत्तीर्ण सभी बच्चों का 14 अगस्त तक स्कूलों में दाखिला कराएं ताकि, एक भी बच्चों स्कूल से बाहर नहीं रहे।
इस साल पांचवीं से 23.05 और आठवीं से 20.08 लाख बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। ऐसे में विशेष कर छठी और नौवीं में नामांकित बच्चों की रिपोर्ट जिलों से तलब की गई थी।
इसके लिए जुलाई में विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में 26 जुलाई को बीईपी को रिपोर्ट प्राप्त हुई कि छठी कक्षा में 4.38 लाख और नौवीं 4.29 लाख में इतने बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है।
जिलों को दी गई थी हिदायत
जिलों को हिदायद दी गई थी कि नामांकन कार्य में तेजी लाएं, नहीं तो कार्रवाई होगी।
इसके बाद चार अगस्त को आई रिपोर्ट में जानकारी मिली कि सात दिनों में छठी में 2.50 लाख और नौवीं में 2.23 लाख बच्चों का दाखिला हुआ है।
नवादा में नौवीं करीब शतप्रतिशत बच्चों का नामांकन हो गया है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260