राज्य के 25 सब जज सह एसीजेएम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। साथ ही इन सभी न्यायाधीशों को प्रोन्नति देते हुए नए स्थानों पर तैनाती की गई है।
हाईकोर्ट के स्तर से इसकी अनुशंसा प्राप्त होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी।
इसमें पालीगंज के सब जज सुभाष चंद द्विवेदी को दानापुर का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बक्सर के प्रेम चंद्र वर्मा को बक्सर का ही एडीजे, सहरसा अमित कुमार को सुपौल, लखीसराय कुमार कौशल किशोर को जहानाबाद, भागलपुर के सुशांत रंजन को नवगछिया, शिवहर के अम्बिका प्रसाद चौधरी को शिवहर, सीतामढ़ी के जीतेंद्र कुमार-2 को खगड़िया, शेखपुरा के राकेश कुमार रजक को शेखपुरा, मुजफ्फरपुर के सब जज शशि भूषण कुमार को मुजफ्फरपुर, सुपौल के प्रदीप कुमार चौधरी को मुंगेर, राज्यपाल सचिवालय के विधि पदाधिकारी आनंद अभिषेक को बाढ़, कटिहार के सब जज रंजीत प्रसाद को कटिहार, सीवान की इंद्रानी किश्कु को हाजीपुर, मधेपुरा के मुकेश कुमार-2 को बांका, लखीसराय के राजीव कुमार मिश्रा को लखीसराय, कैमूर के सुनील दत्त को हाजीपुर, बेतिया के श्री प्रकाश को दानापुर, पटना के सब जज बिजय किशोर सिंह को गया, जमुई के मनोज कुमार श्रीवास्तव को दानापुर, अररिया के संजीव कुमार-2 को जमुई, बेगूसराय की रुम्पा कुमारी को मुंगेर, भभुआ की सब जज रश्मि प्रसाद को भभुआ का एडीजे, समस्तीपुर की गायत्री कुमारी को समस्तीपुर, बिहारशरीफ के देव प्रिया कुमार को हिलसा तथा मोतिहारी के सब जज सह सीजेएम रवि शंकर को मोतिहारी का एडीजे बनाया गया है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260