भागलपुर जिला से शनिवार की शाम बड़ी खबर सामने आई थी ,पीरपैंती बाजार गई एक महिला को सिंधिया पुल के पास देर शाम शनिवार को बाजार के ही शकील मियां और उसके एक सहयोगी ने धारदार हथियार से बीच बाजार में काट डाला था, अपराधी मोहम्मद शकील ने करीब आते ही गमछे में छुपाया हुआ धारदार हथियार निकाल लिया उस हथियार से शकील ने अपने सहयोगियों के साथ ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के स्तन ,हाथ पैर कान काट डाले ,जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह महिला को क्षत-विक्षत कर वहां से अपराधी हथियार लहराता हुआ भाग निकला था ।

सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा पैसे के लेनदेन में हुई है यह घटना

वही एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक इस केस को लेकर कुछ भी बताने से जहां कटते दिख रहे हैं वहीं इस मुद्दे को लेकर आज सीटीएससी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी जिसको लेकर आज अकेले पाकर उसने धारदार हथियार से प्रहार किया और उसे क्षत-विक्षत कर अपने सहयोगियों के साथ मार डाला जिसमें दो की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भी ले कर जेल भेज दिया गया है मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर भोरंग बगीचे से और उसके सहयोगी जुद्दिन मियां को उसके घर से पुलिस ने धर दबोचा वही भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम मीडिया के सामने अभी तक नहीं आए हैं जबकि पुलिस और मीडिया ग्रुप में वह इस केस को लेकर हर अपडेट देते दिख रहे हैं। वहीं एसएसपी बाबूराम लोगों से शांति व सहद्र बनाकर रखने की भी अपील करते दिखे हैं।

बीच बाजार में तड़प रही थी महिला

घटना के बाद महिला खून से तरबतर थी वह जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से बेसुध होकर बेहोश हो चुकी थी तड़प रही महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई थी, महिला के हाथ पैर कटे थे स्तन कटा हुआ था पीठ और दोनों कान कटे हुए थे।

अपराधी शकील की चप्पल और गमछा पुलिस ने घटनास्थल से किया बरामद

मौके पर अपराधी बाजार निवासी मोहम्मद शकील की चप्पल और गमछा भी बरामद हुई है साथ ही गांव वालों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *