सहरसा जिला जहाँ देर रात बनगांव थाना क्षेत्र के बल्हा में भवेश यादव की नातीन का शव हुआ बरामद, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि 7 वर्षीय रिचा कुमारी का घर कनरिया ओपी क्षेत्र के सुखासनी है, पिता का नाम श्रवण यादव बताया जा रहा है, पिता अपने साली पर ही बच्चे को मारने का आरोप लगा रहे हैं, शादी में ननिहाल आई हुई थी,

बच्ची को देखने से प्रतीत होता है बच्ची के चेहरा आख में ऐसीड डाला गया है .वहीं बनगांव थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामला संगीन है जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या किस बजह से की गई है,