परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी

मोतिहारी में सीडीपीओ की प्रारंभिक  परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही एक छात्रा को प्रशासन द्वारा पकड़ा गया।  उक्त कार्रवाई डॉ एसकेएस महिला परीक्षा केंद्र में की गई मजिस्ट्रेट द्वारा छात्रा को पकड़कर छतौनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। वही दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा को निष्काषित भी किया गया । निष्काषित छात्रा की पहचान बेतिया जिला के साठि थाना क्षेत्र के सतवारिया गांव की बतायी जा रही है। छतौनी पुलिस छात्रा को हिरासत में लेकर अग्रतर करवाई में जुटी है। 

मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित सीडीपीओ की प्रारम्भिक परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।सीडीपीओ परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में प्रशासन सुबह से ही चौकस दिखे । 

15 केंद्रों पर हुई परीक्षा

जिला के 15 परीक्षा केंद्रों पर दस हज़ार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था किया गया था ।लेकिन 5180 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए ।वही 4820 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *