राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आंध्रप्रदेश में हुई रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया।
उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रहे रेल हादसे की जिम्मेदारी को लेकर केंद्र को घेरने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ‘आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है।’
उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने सवाल किया कि ‘देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा?
हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? कहा, सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि निजीकरण से सब तबाह कर दिया।