पटना। जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को दो टूक कहा कि कोई हमारे नेता को गाली दे, यह हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते।
उन्होंने पत्रकारों के सुधाकर सिंह के बयान से जुड़े सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार और हमारा डीएनए एक है।
तेजस्वी यादव द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के सवाल पर कहा कि बाकी कौन क्या कर रहे हैं, उनसे पूछिए।
मेरा मन आहत हुआ है, इसलिए अपनी बात रखी। जो बाते पहले कही गई, उससे अधिक दुख मुझे मेरे बयान के बाद जो राजद का बयान आया उससे हुआ है।
यह और भी दुखद है कि बचाव करते हुए कहा गया कि उसपर हम संज्ञान नहीं लेते हैं।
किसी व्यक्ति विशेष की निजी राय है, इसलिए पार्टी संज्ञान नहीं ले, यह मुझे उचित नहीं लगता।
इसकी यह भी वजह हो सकती है कि नीतीश कुमार और मेरा डीएनए एक है।