विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इसी वजह से उनके टीम में रहने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. खराब फॉर्म को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है. अब कपिल देव के बाद क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके ऊपर निशाना साधा है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके बड़ी बात कही है, जो विराट कोहली के फैंस को पसंद नहीं आ सकती है.
सहवाग ने किया ये ट्वीट
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि भारत में बहुत से बल्लेबाज हैं जो शुरुआत से ही आगे बढ़ सकते हैं, उनमें से कुछ दुर्भाग्य से बाहर बैठे हैं. टी -20 क्रिकेट में मौजूदा फॉर्म में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलने का तरीका खोजने की जरूरत है. वह इशारों में ही विराट कोहली पर निशाना साध रहे थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली
विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वह पिछले दो सालों से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वजह से दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़ा. जबकि दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर तूफानी सेंचुरी लगाई थी. वहीं, विराट अपने बल्ले से कमाल भी नहीं दिखा पा रहे हैं.
भारत ने जीती सीरीज
भले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बॉलिंग की. सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया.