भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के कुमैठा पंचायत के दिनदायलपुर गाँव में गाँव के दबंगों द्वारा रास्ते पर झोपड़ी गाडकर अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है| वही जमीन मालिक राजु यादव ने बताया कि हमारा जमीन 14 डीसमिल से अधिक है|
जो हमारे घर से रोड पर जाने आने के लिये चार फिट से अधिक रास्ता है और सरकारी डांढ है जो गाँव के दबंग रामदेव यादव पिता स्व केसो यादव के सभी परिवार मिलकर सरकारी डांढ एंव हमारे रास्ते पर झोपड़ी गारते हुये अबैध कब्जा कर लिया गया है|
इस मामले को लेकर सीओ शंभुशरण राय एंव थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर उचित कानुनी कार्यवाही की मांग किया गया है|