पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल से दो नाबालिग लड़कियों को छत से नीचे फेंकने से एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य लड़की घायल हो गई. हालाँकि मामले में भीड़ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया और इस दौरान कुछ वाहनों में आग भी लगा दिया गया.
घटना गुरुवार शाम घटी. इसमें पीड़ित लड़कियों की आयु मात्र 12 से 13 साल बताई जा रही है. घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है. हंगामे के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंच गये. स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.