दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सातवीं आईएससी फिक्की स्वच्छता सम्मान समारोह में बिहार को तीन स्वच्छता पुरस्कार मिले।
ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए बिहार को तीन श्रेणियों में आईएसी-फिक्की अवार्ड 2023 मिला।
समारोह में पहले दिन सोमवार को बिहार का डंका बजा। स्वच्छता के लिए डिजिटल संचार तथा गंगा ग्रामों में संचालित लाइटहाउस पहल में उल्लेखनीय कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित डिजिटल कम्यूनिकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (डीसीएमएस) को पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला।
इस पहल के तहत स्वच्छता संबंधी संदेश को डिजिटल तकनीक द्वारा प्रेषित किया जा रहा है।
इसमें शौचालय के नियमित उपयोग, स्वच्छ आदत अपनाने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में बताया जाता है।