दक्षिण-मानसून की कमजोर सक्रियता व अधिक आर्द्रता ने जिले में दिन-रात के तापमान को बढ़ा दिया है।
शनिवार को तो आंशिक बदरी के बीच गर्मी के तेवर इस कदर तल्ख हुए कि दिन का पारा सामान्य से चार तो रात का एक डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया।
लोगों के पसीने गर्मी व उमस ने मिलकर निकाल दिए।
भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो रविवार एवं सोमवार को जिले में हल्की बारिश हो सकती है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 36.2 व न्यूनतम 27.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि सामान्य तापमान से क्रमश चार व एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे 81 प्रतिशत रही।
छाए रहेंगे बादल
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि मौसमी कारकों के प्रभाव से रविवार एवं सोमवार को आंशिक बदरी के बीच जिले में हल्की बारिश होने का अनुमान है। जबकि इस दौरान 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के बहने का अनुमान है।