भागलपुर की ओर से “गर्ल्स क्रिकेट टीम” के प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया।
समारोह का उद्घाटन उप महापौर राजेश वर्मा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेरी लता किस्कू, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बासुकी नाथ मिश्रा, बाल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मधु रंजन कुमार और समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान समवेत की वर्षा ने कहा कि समता और स्वतंत्रता का अधिकार हमें देश के संविधान से मिला है, लेकिन समाज इस बात को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों और महिलाओं के लिए चुनौतियां अब भी कम नहीं हैं, और ऐसे में शिक्षा, खेल, रोजगार, विज्ञान और कला के क्षेत्र में भागीदारी करने की जरुरत है।
समारोह को संबोधित करते हुए उप महापौर राजेश वर्मा ने कहा कि हमारे समाज में आज भी लड़कियों का घर से निकलकर खेल के मैदान तक आना काफी मुश्किल है, और इसी के कारण जिले में क्रिकेट के क्षेत्र में लड़कियों की उपस्थिति लगभग नगण्य है।
साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को राज्य और देश स्तर पर पहचान कायम करने की शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन समवेत की नेहा ने किया।
मौके पर विक्रम, डॉ. सुनील कुमार साह, मनीषा, स्वीटी प्रिया, सुनील मंडल, उत्तम, हरिओम, स्वाति, करुणा सिंह, कविता चोखानी, कविता सिंह, काजल, प्रियंका, सुमन, राहुल, दीपा, ज्योति, पुष्पा, नीतू, प्रीति, चंदन कुमार दास समेत काफी संख्या में महिला खिलाड़ी और बुद्धिजीवी मौजूद रहे।