भागलपुर से आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस से शनिवार की शाम जमालपुर-दशरथपुर स्टेशन के बीच तीन वर्षीय बच्ची रेल ट्रैक पर गिर गई

इसकी जानकारी उसकी मां को भी नहीं हुई।

जब उन्होंने अपनी बच्ची को ढूंढा और नहीं मिली तो यात्रियों के सहयोग से मालदा रेल कंट्रोल को इसकी सूचना दी।

कई घंटे की मशक्कत की बाद बच्ची को अस्पताल से आरपीएफ ने बरामद किया।

मालदा डिवीजन की पीआरए रूपा मोंडल ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित है। वह अपने परिजनों के साथ है।

दरअसल, जूही कुमारी भागलपुर से आनंद विहार जा रही थी। जमालपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने बाद उनकी तीन वर्षीय बेटी मिष्टी वॉशरूम जाने की बात कही।

उसे वॉशरूम भेजने के बाद जूही खड़ी थी, लेकिन बेटी कब निकल गई उसे पता नहीं चला। वह गलती से कोच के गेट से फिसलकर नीचे गिर गई।

इसकी जानकारी भी नहीं हुई। जब जूही ने बेटी को ढूंढा तो वह नहीं मिली। अन्य यात्रियों के पास जाकर इसकी जानकारी दी।

तब यात्रियों ने ट्रेन में तैनात आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। मालदा रेलवे सहायता कंट्रोल रूम को भी इसकी सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही जमालपुर से आरपीएफ की टीम ने ट्रैक पर तलाशी शुरू की। मोहल्ले वालों से बताया कि बच्ची को घायल हालत में स्थानीय पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

आरपीएफ की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची व सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रुम से बच्ची के परिवार वालों को सूचना दी गई। वे लोग बच्ची के पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *