भागलपुर जिले में प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने की योजना अधर में लटक गई है। बिहार राज्य मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) द्वारा जिले के 16 प्रखंडों में से 12 प्रखंडों के लिए प्रस्तावित भूमि को अनुपयुक्त करार देकर खारिज कर दिया गया है। इससे अब तक की गई तैयारी पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

सुधा डेयरी पार्लर खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जो स्थल चयन किए गए थे, उन्हें कॉम्फेड ने उपयुक्त नहीं माना। कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में भागलपुर के जिलाधिकारी को एक पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से बताया है कि चयनित स्थलों में से अधिकांश आवश्यक मानकों पर खरे नहीं उतरते। पत्र के साथ अनुपयुक्त स्थलों की विस्तृत सूची भी भेजी गई है। इसके बाद जिला प्रशासन ने अब नए सिरे से स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एडीएम (राजस्व) दिनेश राम ने जानकारी दी कि कॉम्फेड द्वारा पूर्व में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 12 प्रखंडों में प्रस्तावित भूमि उपयोग के योग्य नहीं पाई गई है। इनमें कई स्थलों पर पहुँच की सुविधा नहीं है, कुछ स्थान काफी संकीर्ण हैं, और कुछ स्थानों पर बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अब जल्द ही नए स्थल चिह्नित कर कॉम्फेड को रिपोर्ट सौंपेगा।

जिले के 16 प्रखंडों में से केवल चार प्रखंड ऐसे हैं जिनके लिए प्रस्तावित भूमि को कॉम्फेड ने उपयुक्त माना है। इन चार प्रखंडों में सुधा पार्लर खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी, लेकिन शेष 12 प्रखंडों के लिए नए प्रस्ताव भेजे जाने तक योजना रुकी रहेगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा जिले के हर प्रखंड मुख्यालय में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध दूध व दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया था। इस पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होने थे। लेकिन भूमि चयन में सावधानी न बरतने के कारण यह महत्त्वाकांक्षी योजना समय पर मूर्त रूप नहीं ले पा रही है।

अब जिला प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह यथाशीघ्र उपयुक्त स्थानों की पहचान कर कॉम्फेड को संशोधित रिपोर्ट भेजे, ताकि योजना को गति मिल सके और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी सुधा के उत्पादों का लाभ ले सकें। प्रशासन का दावा है कि अगले कुछ हफ्तों में नए स्थल चयन कर रिपोर्ट भेज दी जाएगी। अब देखना है कि यह प्रक्रिया कितनी जल्दी पूरी होती है और कब तक जिले के सभी प्रखंडों में सुधा पार्लर खुल पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *