भागलपुर सुलतानगंज मे खाद कि कालाबाजारी को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के.के.झा ने कृषि केन्द्र का किए औचक निरीक्षण।इस दौरान सभी किसानों को यूरिया खाद कि दिक्कत नहीं होने कि बात कही।
साथ ही कोविड को देखते हुए सरकार के गाइड लाइन पालन करने का निर्देश किसानों को दिए।साथ ही सर्वर नहीं होने के कारण पोक्स मशीन चलाने मे दिक्कत होने पर समय पर किसानों को खाद देने में परेशानी हो रही हैं।
मास्क नहीं लगाने के सवाल पर कहा कि गाडी मे भुल गए हैं।इस लिए मास्क नहीं लगा पाए हैं।सरकार के गाइड लाइन पालन करने का निर्देश दिए गए।इस दौरान किसान गोरब कुमार ने बताया कि नौ बजे से लाईन मे खडे हैं लेकिन खाद हम लोगों को सर्वर का बहाना बनाते हुए.नहीं दिए गए।वहीं चौरसिया कृषि केन्द्र के संचालक अजय चौरसिया ने बताया कि सर्वर नहीं होने के वजह से किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं।।