बिहार के नव चयनित 43 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है..शिक्षा विभाग उन्हें हर हाल में 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दे देगा और इसके लिए विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं।

बिहार के नव चयनित 43 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए खुशखबरी है..शिक्षा विभाग उन्हें हर हाल में 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दे देगा और इसके लिए विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी चयनित 43 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का CTET और BTETसर्टिफिकेट की जांच पहली की जा रही है और इसकी जांच प्रकिया 12 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है..12 फरवरी तक सीटेट और बीटेट सर्टिफिकेट जांच के बाद नियुक्ति की प्रकिया शुरू की जाएगी.

इस बीच उन अभय्रिथयों के लिए बुरी खबर है कि जिन्हौने किसी भी रूप में फर्जी या गलत जानकारी या सर्टिफेकिट जमा किए हैं।बीटेट और सीटेट सर्टिफिकेट की जांच ऑनलाइन वेब साइट से की जा रही है और इसमें गड़बड़ी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी .

Raj Institute

हलांकि शिक्षा विभाग ने पहले सभी 43 हजार चयनित अभयर्थियों के सभी कागजात की जाचं पूरी करने के बाद ही नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया था पर सभी कागजात की जांच में काफी समय लग रहा था.इसलिए विभाग ने सबसे पहले सीटेट और बीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी कर नियुक्ति पत्र देने का निर्णय लिया है।इसके बाद अन्य कागजात की भी जाचं होगी और इस बीच किसी अन्य कागजात के फर्जी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक का नियोजन रद्द करने के साथ ही उनपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *