उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बगैर नाम लिये भाजपा पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कुछ लोग तलवार बांटते हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं। हम नौकरी दे रहे हैं।

बेरोजगारी दूर कर रहे हैं। युवाओं के सपनों को पूरा कर रहे हैं। उनके भविष्य को खुशहाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

हमारे ऐसा करने से कुछ लोगों के पेट में दर्द भी हो रहा है।

उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए, हिंदू-मुस्लिम करने वाली या फिर नौकरी देने वाली?

उपमुख्यमंत्री गुरुवार को गांधी मैदान में नवनियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमलोगों ने नौकरी देने के मामले में चट-पट-झट सिस्टम विकसित किया है।

चट में नियुक्ति के लिए फॉर्म भरा जाता है, पट में परीक्षा देनी होती है और झट से ज्वाइन करवाया जाता है।

इससे हम आगे भी नियुक्ति करेंगे। प्रक्रिया चलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन क्या किया? कहां गया वो वायदा? नौकरी देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्हें धर्म-जाति में बांटकर वोट की राजनीति कर रहे हैं। आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, लेकिन आपको बेरोजगारी मिली, बुलडोजर मिला।

लेकिन, हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवकों को न केवल नौकरी दी बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित किये हैं।

उपमुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र का सहयोग मिलता तो बिहार देश के शीर्ष राज्य में होता।

आज भी वो अपने बूते देश में सबसे तेजी से विकास कर रहा है। विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार अन्य राज्यों से हर क्षेत्र में आगे होता।

चट मंगनी-पट विवाह कीजिए

उपमुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि जिस तरह से हमने नौकरी देने में नया सिस्टम बनाया है, उसी तरह आप भी चट मंगनी-पट विवाह कीजिए। अच्छे तरीके से काम कीजिए, बच्चों को पढ़ाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *