सुंदरवती महाविद्यालय में महिला खो खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इसमें कुल पांच टीमें एसएम कॉलेज, भागलपुर पीबीएस कॉलेज, मदन अहिल्या कॉलेज नवगछिया, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर पीजी एथलेटिक्स डिपार्मेंट भागलपुर की टीमों ने भाग लिया।
पहला मैच पीबीएस कॉलेज और मदन अहिल्या नवगछिया के बीच खेला गया, जिसमें पीबीएस बांका की टीम विजय रही।
दूसरा मैच एसएम कॉलेज व पीजी एथलेटिक्स डिपार्मेंट के बीच खेला गया।
जिसमें एसएम कॉलेज भागलपुर विजई रही। तीसरा टूर्नामेंट पीबीएस कॉलेज और टीएनबी कॉलेज के बीच खेला गया।
जिसमें टीएनबी कॉलेज विजयी रहा। फाइनल मैच एसएम कॉलेज और टीएनबी कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें एसएम कॉलेज की टीम विजयी रही।
रनर टीम टीएनबी कॉलेज भागलपुर रही।