भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका ऑपरेशन हुआ। फिलहाल वे स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के सिलसिले में मुंबई पहुंचे शाहनवाज हुसैन को शाम चार बजे अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ।
आनन-फानन में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच के क्रम में पता चला कि ह्रदय की 90 फीसदी रक्तवाहिकाएं बाधित (ब्लॉकेज) हैं।
इसे देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें स्टेंट लगाया। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों की टीम उन पर सघन निगरानी बनाए हुए है।
बिहार भाजपा के नेता पंकज सिंह के अनुसार ऑपरेशन के बाद शाहनवाज हुसैन स्वस्थ हैं। पटना से उनके परिजन मुंबई पहुंच चुके हैं।