श्रीमतपुर हुजूरनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के काली जी की प्रांगण में वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति की वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव का चुनाव हुआ।इसमें चुनाव की प्रक्रिया को सम्पण कराने के लिए आये हुए कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ने ये बताया कि संचिव के चुनाव के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है और उनमें से जिसका अंक ज्यादा होगा वो सचिव घोषित होंगे।सभा मे उपस्थित रामबाबू राम तथा अभिषेक कात्यायन दो लोग कैंडिडेट के रूप में खड़े हुए ।
इनदोनो में से अभिषेक कात्यायन का अंक ज्यादा था जिसके बाद से दूसरे पक्ष के लोग वोटिंग करने के लिए दबाव डालने लगे। इस पर एक पक्ष को मंजूर नही हुआ और वो चुनाव की प्रक्रिया का विरोध करके चले गए।इसके बाद कार्यपालक सहायक पंकज कुमार और वार्ड सदस्य की मिलीभगत से मनमाने ढंग से रामबाबू राम को निर्विरोध सचिव घोषित कर दिया जो कि पहले से दलपति के पद पर काबिज है।एक लाभ के पद पर रहते हुए दूसरे लाभ वाले पद का चुनाव लड़ना गैरकानूनी है।