अल्लू अर्जुन की हाल ही में आई फिल्म ‘पुष्पा’ की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गानों और डायलोग पर खूब रील्स बन रहे हैं. लेकिन पुष्पा स्टाइल में चंदन की तस्करी करना एक शख्स को महंगा पड़ गया. पुष्पा फिल्‍म को देखकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक शख्स ने लाल चंदन की तस्करी का असफल प्रयास किया. 

दरअसल, यासीन इनायथुल्ला नाम का एक शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ पकड़ा गया है. यासीन लाल चंदन की तस्करी कर ले जा रहा था. इस बीच जैसे ही उसने सीमा पार करने का प्रयास किया तभी उसको महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक से पकड़ लिया.  

फिल्म पुष्पा देखकर प्रेरित हुए एक तस्कर ने फिल्मी अंदाज में 2.45 करोड़ कीमत के 2 लाल चंदन की तस्करी की कोशिश की. तस्कर यासीन इनायथुल्ला ने लाल चंदन से भरा ट्रक और जैसे ही उसने फल और सब्जी के बक्से लोड किए. उसको गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपी के ट्रक से 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी जब्त की. सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमें चंदन की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने वन अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया और जकात नक्का पर छापा मारा.’ फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Raj Institute

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *