बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

जिला राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ , भागलपुर शाखा की ओर से पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के आवास कार्यालय तिलकामांझी में व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह के द्वारा संवाददाता सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सह युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ बुलो मंडल ने वर्तमान सरकार को कोसते हुए कहा कि कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है तब से देश में महंगाई चरम सीमा पर है, डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थ का दाम आसमान छू रहा है। महंगाई के मार से गरीब जनता तबाह है। वही देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा है।

दूसरी ओर परीक्षा के पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। भागलपुर से पीरपैती रोड की स्थिति दयनीय है। जिस कारण प्रत्येक दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के शिव कुमार साह ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा इस बार राजद की सरकार बनाई है और महंगाई दूर भगाईए।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह के अलावे दर्जनों राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *