पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान लंबे समय से 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों की तरफ से ई-केवाईसी में देरी होने के कारण किसानों का इंतजार लंबा हो रहा है. सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर ले.
राज्य सरकारों की तरफ से RFT हुआ साइन
पीएम किसान की 11वीं किस्त पर ताजा अपडेट के मुताबिक जल्द ही 2000 रुपये की राशि आपके खाते में आने वाली है. सूत्रों ने पहले ही 11वीं किस्त के 31 मई को खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद जताई है. राज्य सरकारों की तरफ से साइन कर दिया गया है. इसके बाद फंड ट्रांसफर ऑर्डर जेनरेट होगा और पैसा आपके खाते में आ जाएगा.
80 प्रतिशत से ज्यादा किसानों ने ई-केवाईसी कराया
1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये आने हैं. इसके लिए 80 प्रतिशत से ज्यादा किसानों ने ई-केवाईसी कराने का काम पूरा कर लिया है. सूत्रों का दावा है कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 11वीं किस्त 31 मई तक ट्रांसफर की जा सकती है.
पिछले साल 15 मई को आई थी किस्त
इस बार पिछले साल के मुकाबले किस्त लेट है. 2021 में यह अप्रैल-जुलाई की किस्त 15 मई को आ गई थी. इस बार इसके 31 मई तक आने की उम्मीद है. पीएम किसान योजना के तहत देशभर के 12.5 करोड़ से भी ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं. जिन किसानों की तरफ से ई-केवाईसी पूरा नहीं किया जाएगा, उनके खाते में 2000 रुपये नहीं आएंगे.
हर चार महीने पर मिलते हैं 2000 रुपये
मोदी सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए हर साल 6 हजार रुपये दिये जाते हैं. यह पैसा साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्तों में दिया जाता है. अब तक योजना के तहत 10 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं.
ऑनलाइन e-KYC करने का प्रोसेस
आप अपने लैपटॉप पर पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन करें.
यहां सेकेंड हॉफ में ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC पर क्लिक करें.
अब खुलने वाले वेबपेज पर आधार नंबर दर्ज कर सर्च टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज कर दें.
ओटीपी डालने के बाद इसे सब्मिट कर दें.