मुजफ्फरपुर में कोरोना से बचाव के लिए अब जाइकोव डी टीका दिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर ली गयी है। सोमवार से टीका का डोज़ दिया जाएगा। मुख्यालय से 40 हजार टीके का डोज़ आवंटित हो गया है। इसके लिए पहले ही ANM को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा ने बताया कि जिले में इस टीकाकरण के लिए चार सेंटर बनाये गए हैं।
इसमे SKMCH, कुढ़नी PHC, मुशहरी PHC और सदर अस्पताल है। ये टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को दिया जाएगा। बता दें कि पहले कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के बाद अब जाइकोव डी टीका दिया जाएगा। इस टीके का तीन डोज़ दिया जाएगा। 28 दिन के अंतराल पर तीनों डोज़ दिए जाएंगे।
बताया गया कि यह निडिल फ्री इंजेक्शन है। इसमे दर्द का एहसास थोड़ा भी नहीं होगा। यह टीका एक विशेष प्रकार की मशीन से दिया जाएगा। एक मशीन से हजारों बार इंजेक्शन दिया जा सकता है। रविवार को एक बार फिर से सभी ANM को रिमाइंडर के तौर पर ट्रेनिंग दिया जा सकता है। ताकि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की गलती नहीं हो।
अभी जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दो प्रकार की वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दिया जा रहा है। अब ये तीसरा वैक्सीन है जो सोमवार से दिया जाएगा। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है। PHC प्रभारियों को भी इससे अवगत करा दिया गया है। उन्हें भी इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है।