जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक निकेश यादव के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने नवगछिया एसपी सुशांत सरोज को फोन लगाकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। इस पर एसपी ने कहा कि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
इससे पहले सुबह नवगछिया स्टेशन पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान मौके पर जिला अध्यक्ष नीरज यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि मंगलवार को बेसा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के छोटे भाई निकेश यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।