बिहार में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। राज्य में शनिवार को 240 नए मरीज मिले। इसके साथ ही इस महीने डेंगू मरीजों की संख्या 1760 हो गई। जबकि इस वर्ष कुल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2035 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 63 मरीज मिले। अन्य जिलों में भागलपुर में 26, बेगूसराय 21, मुंगेर 13 और औरंगाबाद में नौ मरीज मिले। राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में 204 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। सबसे अधिक भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में 99 मरीज भर्ती हैं।
वहीं एम्स पटना में 24, आईजीआईएमएस पटना में छह, पीएमसीएच में तीन, एनएमसीएच पटना में नौ, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 12, डीएमसीएच में तीन, एएनएमसीएच गया में 14, जीएमसी बेतिया में तीन, जीएमसी पूर्णिया में 10, जेएनकेटीएमसीएच मधेपुरा में तीन और विम्स पावापुरी में 18 मरीज भर्ती हैं।
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने जूम एप से मेडिकल कॉलेजों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने डेगू को लेकर अलर्ट मोड में रहने को कहा। मरीजों के हित में विभाग की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरश पालन करने को कहा ताकि मरीजों को उपचार कराने में परेशानी न हो।
उन्होंने जरूरत के अनुसार बेड रिजर्व रखने को भी कहा।
इसके अलावा जांच किट की कमी होने पर अविलंब मुख्यालय से मांगने को कहा ताकि उपचार की प्रक्रिया बाधित न हो