संगीत नाटक अकादमी अमृत अवार्ड-2022 से शनिवार को बिहार के चार शीर्ष कलाकार पुरस्कृत किये गये। दिल्ली के विज्ञान भवन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के शीर्ष वरिष्ठतम (75 साल से अधिक के) कलाकारों को अमृत अवार्ड से नवाजा। इनमें बिहार के वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार, गणेश प्रसाद सिन्हा, चर्चित ध्रुपद गायक पंडित रघुवीर मल्लिक तथा लोकप्रिय लोकगायक भरत सिंह भारती शामिल हैं।
इन चारों के क्रमश रंगमंच, ध्रुपद गायन व लोकगीतों में विशिष्ट योगदान को देखते हुए संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली की सामान्य परिषद ने अध्यक्ष डा. संध्या पुरेचा की अध्यक्षता में हुई बैठक में चयनित किया था।
इनके नामों की घोषणा पिछले साल ही हुई थी। पुरस्कार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दिए जाने थे लेकिन शनिवार को उप राष्ट्रपति ने सभी चयनितों को अमृत अवार्ड से नवाजा।
इस मौके पर संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल, संस्कृति एवं विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी तथा संगीत नाटक अकादमी दिल्ली की चेयरमैन डा. संध्या पुरेचा की मौजूदगी रही।
बिहार के चारों पुरस्कृत कलाकारों ने इस राष्ट्रीय अवार्ड पाने पर बेहद खुशी का इजहार किया है।
देशभर के 84 नामचीन कलाकार सम्मानित
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को ललित कला के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार 75 वर्ष से अधिक आयु के उन भारतीय कलाकारों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया है, जिन्हें अब तक कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला है। पुरस्कार पाने वालों में उत्तर प्रदेश और झारखंड के कलाकार भी शामिल हैं।
पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इन कलाकारों को उनके काम की पहचान मिली है।