वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे के साथ एक नए युग की शुरुआत करेगी। इस टूर पर टीम इंडिया को पहले दो टेस्ट खेलने हैं, इसके बाद 3 वनडे और फिर 5 टी20 मुकाबले। हर एक सीरीज का शेड्यूल जारी हो चुका है। लगातार सीनियर खिलाड़ियों के फेल होने के बाद इस दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं टी20 टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी भी तय है जो कई सालों से बाहर बैठकर इंतजार कर रहा था।
बात की जा रही है मोहित शर्मा की। वही मोहित शर्मा जो सालों पहले टीम इंडिया के एक अहम हिस्सा होते थे, लेकिन फिर ऐसे गुम हुए कि नए क्रिकेट फैंस तो उन्हें जानते तक नहीं होंगे। लेकिन मोहित ने आईपीएल 2023 में ऐसी वापसी की अब पूरे 8 साल बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद मोहित को टीम से बाहर कर दिया गया और देखते ही देखते उनके करियर के 8 से ज्यादा साल बर्बाद हो गए।
लेकिन आईपीएल 2023 मोहित के लिए एक सपने की तरह गुजरा। इस गेंदबाज को सिर्फ 50 लाख के बेस प्राइज में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ शामिल किया। किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोहित आईपीएल 2023 में 27 विकेट झटक लेंगे। वो पर्पल कैप लिस्ट में अपने ही टीम के मोहम्मद शमी से सिर्फ एक विकेट पीछे रहे। वहीं मोहित ने शमी से कुछ मुकाबले कम भी खेले थे। हार्दिक की कप्तानी में मोहित के करियर को एक नया जीवनदान मिला और अब हार्दिक की ही कप्तानी में ही मोहित 8 साल बाद भारत की टी20 टीम में भी वापसी कर सकते हैं। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सेलेक्टर्स भी हार्दिक की कप्तानी एक अच्छी टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मोहित के टीम इंडिया के लिए किए गए प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्हें आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए हैं। वहीं 26 वनडे में उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं।
3 अगस्त: पहला टी20 इंटरनेशनल, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
6 अगस्त: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, नेशनल स्टेडियम, गुयाना
8 अगस्त: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, गुयाना नेशनल स्टेडियम
12 अगस्त: चौथा टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
13 अगस्त: 5वां टी20 इंटरनेशनल, ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260