लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ा ग्राम घोघरघाटी निवासी महेंद्र कोड़ा का पुत्र और कुख्यात नक्सली मंगल कोड़ा के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार करवाई करते हुए
पुलिस ने राजघाट कोल क्षेत्र से नक्सली मंगल कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इसको लेकर बताया जा रहा है कि नक्सली मंगल कोड़ा की जानकारी मिलते ही एसपी अभियान मोतीलाल और लखीसराय STF डीएसपी विभाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बसुआचक और कजरा STF और SSB नरोत्तमपुर की टीम को सम्मिलित किया गया।
जिसके बाद सूचना का सत्यापन कर विशेष टीम ने संभावित स्थानों पर एम्बुश लगा कर नक्सली मंगल कोड़ा को दबोच लिया। वहीं पुलिस द्वारा इसे बड़ी कामयाबी मानते हुए नक्सली मंगल कोड़ा और इसके कई साथियों को कजरा थाना क्षेत्र के कई नक्सली कांडों में वांछित होने की बात कही जा रही है,
जबकि वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नक्सली मंगल कोड़ा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।